Ad

Type Here to Get Search Results !

उ० प्र० संयुक्त प्रवेश परीक्षा(पॉलीटेक्निक) - 2020 Last date 25 March

उ० प्र० संयुक्त प्रवेश परीक्षा(पॉलीटेक्निक) - 2020/ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें??

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रदेश स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराकर एवं वर्गवार योग्यताक्रम में प्रदेश में चल रहे सभी पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित करती है।
https://www.multitech20.online/

सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट एवं पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र 01 जनवरी 2020 से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन विकल्पों से जमा किया जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट तैयार कर ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से लगभग 1296 संस्थाओं में विभिन्न 67 पाठ्यक्रम की सीटें आवंटित की जायेंगी।  

✓दाखिला प्रक्रिया✓
उत्तर प्रदेश Polytechnic परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र को ए ग्रुप व बी से के ग्रुप तक के दाखिला/ Admission लेने के लिए छात्र को कई चरण से गुजरना पड़ता है जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु निम्लिखित है।

✓पहला चरण -: छात्र को अपना एडमिशन फॉर्म भरने होंगे, फॉर्म नहीं    भरने की दशा में किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश राज्य की संयुक्त पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रवेश परीक्षा है।

✓दूसरा चरण -: एडमिशन फॉर्म भरने के बाद छात्र को आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा, क्योंकि परीक्षा में पाए गए अंक के अनुसार ही उसकी काउंसलिंग व दाखिला मिलेगा। 


✓तीसरा चरण -: प्रवेश परीक्षा में पाए गए अंक के आधार पर व आरक्षण के आधार पर जनरल और अपने कोटेगरी में रैंक प्रदर्शित होगी। 

✓चौथा चरण -:  रैंक 


✓महत्वपूर्ण नोटिस✓

 ✓महत्वपूर्ण तिथि✓
Online Start Registration for UPJEE-2020 is 03-01-2020
Last date of Registration for UPJEE-2020 is 25-03-2020

✔️उ० प्र० संयुक्त प्रवेश परीक्षा(पॉलीटेक्निक) - 2020✔️
ग्रुप A  -  26 अप्रैल 2020 (प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक) उ० प्र० के समस्त जनपदों में
ग्रुप E  -  26 अप्रैल 2020 (अपराह्न 02.30 से 05.30 बजे तक) उ० प्र० के समस्त जनपदों में
ग्रुप -B, C, D, F, G, H, I  -  27  अप्रैल 2020 (प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक) ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के प्रमुख जनपदों में (परिवर्तनीय)
ग्रुप -K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8  -  27  अप्रैल 2020 (अपराह्न 02.30 से 05.30 बजे तक) ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के प्रमुख जनपदों में (परिवर्तनीय)



_________________________________________
👇 Apply online👇ऑनलाइन आवेदन फार्म👇
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad