CCC - पूरा नाम 👇✔️
Computer Course Admissions
आज के युग में कंप्यूटर का महत्व व इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
इसी से जुड़ी एक शॉर्ट टर्म कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स सीसीसी प्रमाणपत्र हैं, जो भारत में मात्र डोएक सोसाइटी का ही मान्य है।
यह एक साधारण कंप्यूटर ज्ञान के लिए भी जरुरत में या फायदेमंद है। ✔️ भारत सरकार के द्वारा जितनी भी जॉब कंप्यूटर सम्बन्धित निकलती है उसमे हमेशा सीसीसी और ओलेवेल मांगता है।
✔️यह सर्टिफिकेट कोर्स सरकारी क्षेत्र मी अती लाभदायक प्रमाण पत्र है।✔️
ट्रिपल सी परीक्षा कब कब होते हैं??✔️✔️
आपको यह जानकर खुशी होगी कि Nielit व डो एक सोसायटी द्वारा आयोजित परीक्षा हर महीना आयोजित किया जाता है। परंतु एक परीक्षा सर्किल 3 महीनेेेे बाद शुरू होता हैै।
फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपका का एग्जाम या परीक्षा 2 महीने बाद तीसरे महीने में होगी।
एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र कैसे और कहां से मिलेंगे??✔️✔️
आपको यह जानकारी बताने में हमें खुशी होगी कि यह एडमिट कार्ड आपको ऑनलाइन ट्रिपल सी के वेबसाइट से मिलेगी।
जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और परीक्षा सर्किल के साथ जन्मतिथि टाइप करके आपको एडमिट कार्ड मिल जाएगा।
परीक्षा रिजल्ट कब आ जाते हैं??✔️✔️
ब परीक्षा देकर आएंगे उस तिथि से लेकर लगभग डेढ़ महीने के अंदर लगभग 30 से 40 दिन के अंदर आपका रिजल्ट ट्रिपल सी के वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं, जिसको आप अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर / नाम में से किसी एक को टाइप करके जन्म तिथि के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सीसीसी प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें??✔️✔️
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र को एक फॉर्म भरने के पश्चात जो डो-एक सोसाइटी निलिट द्वारा आयोजित एक परीक्षा देनी पड़ती जिसमें कंप्यूटर रिलेटेड क्वेश्चन आते हैं उस परीक्षा को पास करने के बाद ही यह सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
सीसीसी प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरे??✔️✔️
अभ्यार्थी को यह फॉर्म भरने या आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे👇.
१- सबसे पहले अपने पास जरूर देखें कागजात जैसे हाई स्कूल व कोई और योग्यता रखने वाले अपना मार्कशीट और एक फोटो, हस्ताक्षर अपने पास रख ले।
२- उसके बाद अपने मोबाइल हो या कंप्यूटर किसी भी ब्राउज़र में ट्रिपल सी की ऑफिशियल वेबसाइट www.Nielit.gov.in / https://student.nielit.gov.in type करके ओपन करें।
३- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको पेज पर दाएं साइड में बीच में आपको अप्लाई ऑनलाइन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑप्शन
४- इस इंटरफेस में आपको ट्रिपल सी व कंप्यूटर कोर्स आफ कंसेप्ट जो बीच में लिखा हुआ आएगा उस पर क्लिक करना है तभी आप सी.सी.सी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसका इंटरफ़ेस निम्नलिखित आएगा।
५- इसके बाद आपको चेक बॉक्स में क्लिक करके जो की नीचे बाए साइड में आएगा, उस पर टीक कर के नीचे सबमिट पर क्लिक करना है।
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद ही आपका फॉर्म खुलेगा। जिसका इंटरफेस निम्नलिखित होगा।
६- इसमें पूरी जानकारी सबमिट करने के बाद जैसे मैं नाम पिता जी का नाम मम्मी का नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपना पूरा पता और फोटो हस्ताक्षर और वायाॅ अंगूठा अपलोड करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक सबमिट करें।
७- सावधानीपूर्वक अपना पूरा फॉर्म सबमिट करने के बाद अर्थात भरने के बाद आपको उसी में सब मिल के बाद भी इसका ऑप्शन आएगा और उसमें नीचे आनलाइन का ऑप्शन आएगा, आप हमेशा ऑनलाइन का गेटवे चुने। उसके उसके बाद आपके सामने डेबिट क्रेडिट नेट बैंकिंग वायलेट इत्यादि का ऑप्शन आएगा, आप अपने सुविधानुसार ऑप्शन चूज करके पेमेंट कर सकते हैं।
पूरा पेमेंट करने के बाद प्रिंटआउट जरूर अपने पास सुरक्षित रख ले, और फॉर्म का एक कॉपी अपने पास रख ले।
- CCC Admissions √√
Certification Program | CCC certificate |
Article category | Informational |
Conducting Authority | NIELIT |
Course | Course on Computer Concepts (CCC) |
Course Duration | 80 hours |
Application | Available now (1 to 30 dates) Every Months |
Mode of exam | Online |
Official Website of NIELIT | http://nielit.gov.in |
👇 अभी ट्रिपल सी ccc ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
👇 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
👇अपना सीसीसी रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
Official website - www.Nielit.gov.in
✔️ Website Home✔️
_____________________________
✓MultiTech20-महत्पूर्ण निर्देश✓
_____________________________
🔘परीक्षार्थी को सलाह दी जाती हैं कि आप आपने डॉक्यूमेंट साथ में रखे तभी कोई फॉर्म भरे।
🔘कोई भी फॉर्म भरने से पहले उस भर्ती/एडमिशन इत्यादि का विज्ञापन पूर्ण रूप से पढ़ व देेख लेे।
🔘अपनी कोई भी जाानकारी प्रवििष्ट करने से पहले जांच ले, क्योंकि कोई संसोधन नहीं हो सकता है।
🔘अपने संपर्क विवरण में हमेशा निवास पता और संपर्क सूत्र में हमेशा स्थाई मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी देना चाहिए।
🔘किसी भी जानकारी को पढ़ने के बाद एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक कर लेना चाहिए।
🔘अगर आपको फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक Notification & Official Website पर जाके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
🔘अधिक जानकारी के लिए आप www.MultiTech20.online देख सकते है, इसपर आपके लिए अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बन्धित व जानकारी जैसे - Online Form, Admit Card, Results, Admissions, Information, Etc नया जानकारी अपडेट किया जाता है।
✔️✔️अन्य जानकारी ✔️ ✔️
-------------------------------------------------------------------
जनसुनवाईउत्तर प्रदेश, सीधेशिकायत मुख्यमंत्री के पासकरे।
-------------------------------------------------------------------
गूगल मैप पर कैसे लोकेशन डाले, How to Location Add in Google Maps
-------------------------------------------------------------------
NRC क्या है? भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर
-------------------------------------------------------------------
Sewayojan Registration Kaise Kare रोजगार पंजीकरण कैसे करें, कहां कराए
-------------------------------------------------------------------
ट्रिपल सी CCC ऑनलाइन कैसे करें?? प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें??
-------------------------------------------------------------------
WRN क्या है? छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय - CSJMU ( कानपुर यूनिवर्सिटी )
-------------------------------------------------------------------
कानपुर विश्वविद्यालय रेगुलर/ प्राइवेट एडमिशन 2020
-------------------------------------------------------------------
पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पासपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी – Passport Kaise Banaye In Hindi
-------------------------------------------------------------------
BHU Admissions 2020-21 / बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्रवेश प्रारंभ
-------------------------------------------------------------------
Shopping Centre, New year Bumper 55% Discounts
-------------------------------------------------------------------
SBI Clerk Requirements Job / या एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) क्लर्क बम्पर भर्ती 2020
-------------------------------------------------------------------
चंद मिनटों में बनेगा आपका PAN कार्ड! जानिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का क्या है नया प्लान
-------------------------------------------------------------------
Voter ID Card ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं आप?
-------------------------------------------------------------------
यूपी राशन कार्ड सूची | UP Ration Card चेक करें
-------------------------------------------------------------------
ECR क्या होता है- ECR (Emigration Clearance Required) Kya Hai In Hindi
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
कंप्यूटर का त्रिपल सी करना है गांव से ऑनलाइन होगा
ReplyDelete